Reports Ben Stokes could miss the T20 World Cup in the UAE (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है।
बेन स्टोक्स यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी भाग नहीं ले रहे हैं और टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने की संभावना न के बराबर है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि वो इस वक्त क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। फिलहाल स्टोक्स भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम के साथ नहीं है।
स्टोक्स को अभी मानसिक शांति चाहिए और वो क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के उंगली में चोट भी लगी है जिससे वो अभी तक रिकवर नहीं हो पाए है।