Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ricky Ponting ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, वॉर्नर को किया बैक इस खिलाड़ी को किया बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 19 जुलाई से 23 जुलाई तक खेला जाएगा।

Advertisement
Ricky Ponting ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, वॉर्नर को किया बैक इस खिलाड़
Ricky Ponting ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, वॉर्नर को किया बैक इस खिलाड़ (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 13, 2023 • 05:45 PM

ENG vs AUS 4th Test, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 19 जुलाई से 23 जुलाई तक खेला जाएगा। इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर एशेज 2023 को सील करने पर टिकी होंगी। सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया इलेवन का चुनाव किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 13, 2023 • 05:45 PM

डेविड वॉर्नर को किया बैक

Trending

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के लिए एशेज सीरीज 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। अब तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का यह धाकड़ बल्लेबाज़ 3 मुकाबलों में 23.50 की औसत से सिर्फ 141 रन ही बना सका है। क्रिकेट पंडितो का मानना है कि वॉर्नर की खराब फॉर्म के बीच उन्हें ड्रॉप किया जाना चाहिए, लेकिन रिकी पोंटिंग ने उन्हें बैक करने का फैसला किया है।

स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को किया टीम में शामिल

हेडिंग्ले टेस्ट में गन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड को आराम दिया गया था। हेजलवुड की जगह टीम में स्कॉट बोलैंड शामिल हुए थे जिन्होंने टीम के लिए तीसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया और एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। ऐसे में अब रिकी पोंटिंग का मानना है कि टीम में एक बार फिर हेजलवुड की वापसी होनी चाहिए और स्कॉट बोलैंड को बेंच पर बिठाया जाना चाहिए।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए रिकी पोंटिंग की चुनी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम 

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टोड मर्फी, जोश हेज़लवुड 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बेन स्टोक्स (डरहम) कप्तान, मोईन अली (वारविकशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), जोनाथन बेयरस्टो (यॉर्कशायर), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), हैरी ब्रुक (यॉर्कशायर), जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), डैन लॉरेंस (एसेक्स), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), जो रूट (यॉर्कशायर), जोश टंग (वॉस्टरशायर), क्रिस वोक्स (वारविकशायर),मार्क वुड (डरहम)।

Advertisement

Advertisement