ENG vs AUS 4th Test, Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 19 जुलाई से 23 जुलाई तक खेला जाएगा। इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की निगाहें मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर एशेज 2023 को सील करने पर टिकी होंगी। सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया इलेवन का चुनाव किया है।
डेविड वॉर्नर को किया बैक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के लिए एशेज सीरीज 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। अब तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का यह धाकड़ बल्लेबाज़ 3 मुकाबलों में 23.50 की औसत से सिर्फ 141 रन ही बना सका है। क्रिकेट पंडितो का मानना है कि वॉर्नर की खराब फॉर्म के बीच उन्हें ड्रॉप किया जाना चाहिए, लेकिन रिकी पोंटिंग ने उन्हें बैक करने का फैसला किया है।