राइली रूसो ने 53 गेंदों में 106 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, रोहित शर्मा-जोस बटलर के महारिकॉर्ड की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो(Rilee Rossouw) ने जाफना किंग्स(Jaffna Kings ) के लिए खेलते हुए रविवार (21 जुलाई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गैल मार्वल्स (Galle Marvels) के खिलाफ खेले गए लंका...
रूसो टी-20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा माइकल क्लिंगर, एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर औऱ रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 8-8 शतक जड़े हैं। इस फॉर्मेट में शतक के मामले में अब उनसे आगे क्रिस गेल, बाबर आजम और विराट कोहली ही हैं।
Player of the Match: Rilee Rossouw!
A phenomenal 106 runs off 53 balls in the finals. What a performance!
Congratulations, Rilee! LPL2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2024 pic.twitter.com/Y8pZ1tWR6DTrending
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) LPLT20/status/1815098034931544526?ref_src=twsrc%5Etfw">July 21, 2024
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भानुका राजपक्षा (34 गेंदों में 82 रन) और टिम सेफर्ट (37 गेंदों में 47 रन) की पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में जाफना की टीम ने 15.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। इसके बाद रूसो ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 185 रन की अटूट साझेदारी की। मेंडिस ने 40 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।