राइली रूसो ने 53 गेंदों में 106 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, रोहित शर्मा-जोस बटलर के महारिकॉर्ड की बराबरी की
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो(Rilee Rossouw) ने जाफना किंग्स(Jaffna Kings ) के लिए खेलते हुए रविवार (21 जुलाई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गैल मार्वल्स (Galle Marvels) के खिलाफ खेले गए लंका...
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो(Rilee Rossouw) ने जाफना किंग्स(Jaffna Kings ) के लिए खेलते हुए रविवार (21 जुलाई) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गैल मार्वल्स (Galle Marvels) के खिलाफ खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024: के फाइनल में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना की टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रूसो ने 53 गेंदों में 9 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की पारी खेली। टी-20 क्रिकेट में रूसो का यह आठवां शतक है।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi