'माही भाई ने जो बताया वो मैं भूल गया', Rinku Singh से सुनिए वायरल VIDEO की पूरी कहानी (Rinku Singh And MS Dhoni)
'माही भाई से एक बार बात की थी, लेकिन उन्होंने मुझे जो बताया मैं वो भूल गया।' रिंकू सिंह (Rinku Singh) का ये बयान आपने भी सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वायरल वीडियो में जरूर सुना होगा। आज आप भी रिंकू के इस वायरल बयान या कहें वायरल वीडियो का पूरा सच जान ही लीजिए। दरअसल, ये रिंकू का वायरल बयान अधूरा है और हाल ही में रिंकू सिंह ने इस बयान से जुड़ी पूरी कहानी खुद सुनाई है।
अधूरा है रिंकू का वीडियो, ये है पूरी कहानी
दरअसल, रिंकू सिंह भी महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में जब पहली बार रिंकू को धोनी से बात करने का मौका मिला तब वो ब्लैंक हो गए। आलम ये था कि धोनी रिंकू को सलाह देते रहे और रिंकू सिर्फ धोनी को देखते ही रहे।