तीसरे टेस्ट के लिए ऋषभ पंत टीम में शामिल, टेस्ट में डेब्यू कर बनाया ये रिकॉर्ड Images (Twitter)
18 अगस्त। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। टेस्ट में डेब्यू करने वाले पंत भारत के 291 खिलाड़ी बन गए हैं।
ऋषभ पंत को कप्तान विराट कोहली ने कैप देकर डेब्यू करने का मौका दिया है। गौरतलब है कि काफी समय इस बात को लेकर खबरें चल रही थी कि पंत को मौका मिला।
आखिर में अब ऋषभ पंत मैदान पर उतरेंगे। आपको बता दें कि पंत 22 साल के हैं और काफी समय से इंग्लैंड में हैं। पंत ने भारत ए के लिए काफी अच्छा परफॉर्मेंस भी किया था।