India vs Leicestershire: इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई को होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के खिलाफ गुरुवार (23 जून) से चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलेगी। बता दें कि यह टेस्ट पिछले साल हुई पांच टेस्ट मैच की सीरीज का हिस्सा है। भारतीय टीम में कोविड के मामले आऩे के बाद चार टेस्ट के बाद सीरीज को रोक दिया गया था। फिलहाल सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।
इस वॉर्मअप मैच में चेतेश्वर पुजारा,ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को लीसेस्टरशायर की टीम में शामिल किया गया है। यह चारों खिलाड़ी सैम इवांस की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। लीसेस्टरशायर काउंटी क्लब ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वॉर्मअप मैच में हिस्सा लें सके,इसके चलते इन चार खिलाड़ियों को लीसेस्टरशायर टीम में जगह दी गई है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में 13-13 खिलाड़ी होंगे।