टीम इंडिया में ना चुने जाने पर भड़के थे ऋषभ पंत या नहीं, पंत ने सामने आकर खुद कही ये खास बात Images (google search)
14 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में कमाल का परफॉर्मेंस करने के बाद भी भारतीय टीम में ऋषभ पंत का चयन नहीं हो पाया है।
ऐसे में ऋषभ पंत को लेकर एक अफवाह फैली कि पंत भारतीय चयनकर्ताओं से खासे निराश चल रहे हैं। गौरततलब है कि पंत इस समय आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत को छोड़ भारतीय टीम में सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव और अंबाती रायडू को टीम इंडिया में चुना गया है। पंत को लेकर ये खबरें जोर पकड़ी थी कि वो खासे निराश हो गए हैं और चयनकर्ता से इस बारे में सवाल भी पूछना चाहते हैं।