ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के खिलाफ 18 गेंदों में 62 रन ठोककर बनाया गजब World Record,विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बुधवार (24 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए...
पंत एक टी-20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 26 साल के पंत ने इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के खिलाफ 18 गेंदों में 62 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। टी-20 में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक बल्लेबाज ने एक गेंदबाजी के खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के उस्मान खान के नाम था, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज कायस अहमद के खिलाफ 18 गेंदों में 54 रन बनाए थे।
Trending
Most runs against a bowler in a T20 match
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 24, 2024
62 - Rishabh Pant v Mohit Sharma, TODAY
54 - Usman Khan v Qais Ahmed, 2023 PSL
53 - Cameron Delport v Tom Curran, 2019 Blast
52 - Virat Kohli v Umesh Yadav, 2013 IPL#IPL2024 #DCvGT pic.twitter.com/5iXjCIZ7Yz
इसके अलावा पंत तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक आईपीएल मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 2013 में विराट कोहली ने उमेश यादव के खिलाफ 17 गेंदों में 52 रन और 2017 में हाशिम अमला ने लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी पर 16 गेंदों में 51 रन ठोके थे।
Rishabh Pant smashed 62 runs off Mohit Sharma facing 18 balls, with 7 sixes.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 24, 2024
Both runs & sixes are a record for a batter against a bowler in an IPL match. List
Most runs by a batter vs a bowler in an IPL match:
62 (18) - Pant vs Mohit, 2024
52 (17) - Kohli vs Umesh, 2013…
Also Read: Live Score
मोहित ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 73 रन दिए, जो एक आईपीएल मैच में किसी गेंदबाज द्वारा लुटाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसमें पंत ने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में मोहित के खिलाफ 30 रन बनाए थे।