दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बुधवार (24 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंत ने 43 गेंदों में नाबाद 88 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जड़े।
पंत की इस पारी के दम पर दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 4 रन की रोमांचक जीत हासिल की और टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। पंत की दिल्ली के अब 8 पॉइंट्स हो गए हैं औऱ चेन्नई सुपर किंग्स से सिर्फ नेट रनरेट के मामले में पीछे है। पंत ने इस अर्धशतकीय पारी से अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पंत एक टी-20 मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 26 साल के पंत ने इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के खिलाफ 18 गेंदों में 62 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। टी-20 में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक बल्लेबाज ने एक गेंदबाजी के खिलाफ 60 से ज्यादा रन बनाए हैं।