WATCH: DC के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद, टूट गए शुभमन-मिलर और राशिद खान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान और डेविड मिलर की निराशा देखने लायक थी। इनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। दिल्ली ने मैच जीतने के लिए गुजरात के सामने 225 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था लेकिन गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन ही बना सकी और 4 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी लेकिन राशिद खान बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे और नतीजा ये रहा कि दिल्ली की टीम ये मैच 4 रन से जीत गई। गुजरात की इस हार के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद गुजरात के खेमे में मातम पसरा हुआ है।
Trending
इस वीडियो में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, डेविड मिलर और राशिद खान के दिल साफ टूटे हुए नजर आ रहे हैं। मिलर ने इस मैच में 23 गेदों में 55 रनों की आतिशी पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद गुजरात की उम्मीदें धुंधली हो गई और यही कारण है कि वो भी डगआउट में काफी निराश दिखे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
So which side do you relate to after that fascinating finish- or ?
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
What a game THAT in Delhi!
Scorecard https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/SuO21S3DWF
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 88 (43)* रन कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 66 (43) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिलर ने 23 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।