ऋषभ पंत महान सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर, धोनी के बाद इस खास लिस्ट में बनेंगे नंब (Image Source: AFP)
India vs Australia Perth Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास शुक्रवार (22 नवंबर) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा।
तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
पंत ने भारत के लिए अभी तक खेले गए 38 टेस्ट मैच की 66 पारियों में 67 छक्के जड़े हैं। अगर वह तीन छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे। फिलहाल इस लिस्ट में वीरेंद सहवाग (90), रोहित शर्मा (88), एमएस धोनी (78), तेंदुलकर (69) और रविंद्र जडेजा (68) ही उनसे आगे हैं।