Advertisement

ऋषभ पंत ने तोड़ा यूसुफ पठान का महारिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुक्रवार (12 अ्प्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में खsले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 24 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से

Advertisement
ऋषभ पंत ने तोड़ा यूसुफ पठान का महारिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने
ऋषभ पंत ने तोड़ा यूसुफ पठान का महारिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 13, 2024 • 10:05 AM

सबसे कम गेदों में 3000 आईपीएल रन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 13, 2024 • 10:05 AM

पंत आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 2028 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचकर उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने 3000 रन पूरे करने के लिए 2082 गेंद खेली थी। 

Trending

इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दिल्ली के लिए इस टूर्नामेंट में 3000 रन बनाए थे। 

सुरेश रैना की बराबरी की

पंत ने आईपीएल में 103 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए हैं। बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उसे पहले सुरेश रैना भी इसके लिए 103 पारियां खेली थी। 80 पारी के साथ केएल राहुल पहले और 94 पारी के साथ शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी (नाबाद 55) औऱ केएल राहुल (39) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली  ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (55), ऋषभ पंत (41) औऱ पृथ्वी शॉ (32) ने शानदार पारियां खेली। 

Also Read: Live Score

दिल्ली छह मैच में दूसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर आ गई है। वहीं लखनऊ एक पायेदान खिसकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 

Advertisement


Advertisement