ऋषभ पंत ने तोड़ा यूसुफ पठान का महारिकॉर्ड, IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुक्रवार (12 अ्प्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ में खsले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 24 गेंदों में 4 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। पंत भले ही अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिया।
सबसे कम गेदों में 3000 आईपीएल रन
पंत आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 2028 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचकर उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने 3000 रन पूरे करने के लिए 2082 गेंद खेली थी।