IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की जीत से CSK को पॉइंट्स टेबल में हुआ फायदा, RCB को हुआ नुकसान, डालें एक न (Image Source: BCCI)
IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी (नाबाद 55) औऱ केएल राहुल (39) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (55), ऋषभ पंत (41) औऱ पृथ्वी शॉ (32) ने शानदार पारियां खेली।
दिल्ली की जीत से आरसीबी को नुकसान
छह मैच में दिल्ली की यह दूसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पछाड़कर नौंवे स्थान पर आ गई है। दिल्ली का नेट रनरेट -0.975, वहीं छह मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ आरसीबी सबसे नीचे दसवें नंबर पर खिसक गई है।