भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एमएस धोनी (MS Dhoni( जितने अच्छे फिनिशर नहीं हैं और इसलिए उन्हें वह रोल निभाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पुजारा का यह बयान मंगलवार (22 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद आया, जिसमें पंत नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
पंत का यह फैसला काम नहीं आया और अपनी पारी में भी वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पंत अपनी पारी की पहली गेंद पर मुकेश कुमार के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने गए औऱ गेंद को छू भी नहीं पाए। इसके बाद दूसरी गेंद पर रिवर्स लैप खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। बता दें कि इस सीजन दूसरी बार वह 0 के स्कोर पर आउट हुए।
87 रन की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद भी लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।