चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने आईपीएल (IPL) 2025 में अपनी दूसरी हैट्रिक लेकर सीएसके फैंस के होश उड़ा दिए और पंजाब की जीत में भी अहम भूमिका निभाई। चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट चटकाकर चेन्नई को 200 के पार जाने से रोक दिया और अंत में उनका यही ओवर टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ।
इस हैट्रिक के बाद सोशल मीडिया पर चहल की जमकर तारीफ की जा रही है और इसी कड़ी में उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने भी रिएक्ट किया है ।पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए इस मैच में चहल ने 19वें ओवर में दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को डगआउट में वापस भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसी ओवर में सबसे पहले उन्होंने एमएस धोनी को भी आउट किया था।
जैसे ही चहल ने अपना घातक स्पेल खत्म किया, महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "गॉड मोड ऑन क्या? युजवेंद्र चहल एक योद्धा की ताकत, सर।"
RJ Mahvash's Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/rzO5456iEB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025