Advertisement

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की पारी को बताया वर्ल्ड कप का पसंदीदा शतक

नई दिल्ली, 3 अगस्त | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक लगाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 03, 2020 • 07:18 AM

नई दिल्ली, 3 अगस्त | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक लगाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक भी है। रोहित ने इसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पारी को पसंदीदा पारी बताया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 03, 2020 • 07:18 AM

रोहित ने टूर्नामेंट का अंत 648 रनों के साथ किया था। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शतक भी शामिल है।

Trending

रोहित ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप में मेरा पसंदीदा शतक पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। हालांकि वह टोटल कम था लेकिन परिस्थितयां काफी चुनौतीपूर्ण थीं और उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार था।"

भारत ने साउथ अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रनों पर सीमित कर दिया। मैच में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए थे।

भारत को हालांकि इस छोटे से लक्ष्य में भी परेशानी हुई थी। वह लगातार विकेट खो रही थी। रोहित हालांकि एक छोर पर टिके रहे और 144 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। रोहित के बाद टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए थे।
 

Advertisement

Advertisement