Rohit Sharma (Twitter)
नई दिल्ली, 3 अगस्त | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक लगाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक भी है। रोहित ने इसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पारी को पसंदीदा पारी बताया है।
रोहित ने टूर्नामेंट का अंत 648 रनों के साथ किया था। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शतक भी शामिल है।
रोहित ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप में मेरा पसंदीदा शतक पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। हालांकि वह टोटल कम था लेकिन परिस्थितयां काफी चुनौतीपूर्ण थीं और उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार था।"