भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवरों में मात्र 109 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का इस मैच में दबदबा साफ़ दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रलिया की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दे कि भारतीय कप्तान ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को गाली दी। उनका गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो कह रहे है कि "जड्डू bs** देख बॉल कहां लग रहा है।" ये वाक्या उस समय देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन था। 11वें ओवर में जड्डू की एक गेंद लेग स्टंप पर पिच होते हुए नीचे रही और ख्वाजा के पैड पर जाकर लगी।
रोहित ने जडेजा और विकेटकीपर श्रीकर भरत से बातचीत करते हुए डीआरएस ले लिए। हालाकि उनका ये रिव्यू बेकार गया क्योंकि रिप्ले में दिखाई दे रहा था की गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। भारत का ये रिव्यू चला गया। भारत पहले ही एक रिव्यू गंवा चुका था, जिसे रविंद्र जडेजा ने पारी के छठे ओवर में ले लिया था। इस वजह से रोहित ने उन्हें गाली दी। हालांकि वीडियो में रोहित शर्मा गुस्से में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहे थे। वहीं फैंस इस वीडियो का जमकर मजा ले रहे है और मजेदार कमेंट कर रहे है।