Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी से बनाए कई World Record, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए। रोहित ने 54...

Advertisement
Rohit Sharma becomes the first Indian captain to score 500 runs in a single edition of World Cup
Rohit Sharma becomes the first Indian captain to score 500 runs in a single edition of World Cup (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2023 • 03:30 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए। रोहित ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2023 • 03:30 PM

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के

Trending

रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के ज़ड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी में पहला छक्का जड़कर उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित ने इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में 58 छक्के जड़े थे। 

तोड़ा इयोन मॉर्गन का रिकॉर्ड

रोहित बतौर कप्तान एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में इयोन मोर्गन को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए मोर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप में 22 छक्के जड़े थे। इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने पर पहले नंबर पर आ गए हैं। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

एक वनडे वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय कप्तान 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हुए 465 रन बनाए थे। 

बतौर ओपनर 14000 रन

रोहित ने भारत के लिए बतौर ओपनर 14000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने ही यह मुकाम हासिल किया था।

तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

Also Read: Live Score

रोहित एक स्टेडियम में में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने चिन्नास्वामी में 30 छक्के जड़ लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा,जिन्होंने शारजाह के मैदान पर 30 छ्क्के जड़े थे। वहीं तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने दो वर्ल्ड कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Advertisement

Advertisement