Rohit Sharma becomes the first Indian captain to score 500 runs in a single edition of World Cup (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए। रोहित ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
एक साल में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के ज़ड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी में पहला छक्का जड़कर उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित ने इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में 58 छक्के जड़े थे।