आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है। रोहित शर्मा के आलोचकों में उनके बचपन के कोच दिनेश लाड का ना भी शामिल हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोलने के साथ-साथ उन्होंने भारतीय टीम को भी एक कड़ा संदेश दिया है।
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का मानना है कि भारतीय टीम को वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिस करना बंद कर देना चाहिए और अगर वो वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो उन्हें आराम ही करना है तो वो आईपीएल में ना खेलें। इसके साथ ही उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आराम लेने पर भी सवाल उठाया।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए लाड ने कहा, "मैंने सोचा, शायद, पिछले सात-आठ महीनों में, हम एक स्थिर टीम नहीं थे। अगर हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं तो ये एक स्थापित टीम होनी चाहिए। पिछले सात महीनों में कोई पारी का आगाज करने आ रहा है, कोई गेंदबाजी करने आ रहा है, टीम में कोई स्थिरता नहीं है। दुनिया में हर कोई खेल रहा है क्योंकि वो सब पेशेवर हैं, आप वर्कलोड का बहाना नहीं दे सकते हैं। वो आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं? अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आईपीएल मत खेलो। उन्हें हर मैच (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) खेलना चाहिए क्योंकि हमें इससे कुछ ना कुछ मिल रहा है। ये कोई मानद नौकरी नहीं है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।"