धोनी को पछाड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा जीत के World Record की बराबरी की
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरू स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में दो सुपर ओवर के बाद अफगानिस्तान को मात दी। इसके साथ की भारत ने अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर
रोहित टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित की कप्तानी में भारत को 55 मैच में 42वीं जीत मिली है। रोहित ने इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, पाकिस्तान के बाबर आजम और अफगानिस्तान के असगर अफगान की बराबरी की। इन तीनों की कप्तानी में उनकी टीम ने 42 मैच जीते थे।
रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली। इसके बाद वह दो बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित का इस फॉर्मेट में यह पांचवां शतक है, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
Most runs as Indian captain in T20Is
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) January 17, 2024
Rohit Sharma: 1647*
Virat Kohli: 1570
Most player of the match as Indian captain in T20Is
Rohit Sharma: 6*
Virat Kohli: 3
Most wins as Indian captain in T20Is
Rohit Sharma: 42*
MS Dhoni: 41#INDvAFG #3rdT20I #Bengaluru pic.twitter.com/aArnabEhL2
बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहिक ने अपने नाम कर लिया है। उनके अब 1648 रन हो गए हैं और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी करहे तुए 1570 रन बनाए थे।
Also Read: Live Score
टॉस जीतकर पहले बल्लेबादी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर मैच टाई किया। जिसके बाद दूसरे सुपर ओवर में विजेता का फैसला हुआ।