रोहित शर्मा ने दिए रुला देने वाले पल,वर्ल्ड कप जीत के बाद खाई पिच की मिट्टी, देखें Video
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। रोमांचक जीत के साथ ही
इस जीत के बाद पूरी टीम सहित कप्तान रोहित भी काफी इमोशनल दिखाई दिए। पहले उनकी आखों से आंसू छलके और फिर सेलिब्रेशन के बाद उन्होंने पिच को जाकर नमन किया।
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसें रोहित ने बारबाडोस के स्टेडियम की पिच की मिट्टी को अपने मुंह से लगाया और उसे नमन किया। रोहित के लिए यह जीत क्या मायने रखती है वो इस वीडियो में देखा जा सकता है। रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Trending
बता दें कि वर्ल्ड कप जीत के साथ ही रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि वह भारत के लिए टेस्ट औऱ वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
रोहित ने इस फॉर्मेट के टॉप स्कोरर के रूप में अपना करियर खत्म किया। उन्होंने 151 पारियों में 4231 रन बनाए।, जिसमें उन्होंने पांच शतक भी जड़े। वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने दो टी-20 र्ल्ड कप जीते, 2007 में बतौर खिलाड़ी और अब कप्तान के तौर पर।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इस वर्ल्ड कप में रोहित भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे औऱ उन्होंने 8 पारी में 257 रन बनाए। हालांकि रोहित फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए।
इस मुकाबले में जीत के साथ रोहित ने खास रिकॉर्ड बना दिया। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने बतौर कप्तान 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते।