आईपीएल 2018 के पहले मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप, बना गए ये अनचाहा रिकॉर्ड
7 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)> चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के पहले मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रह गए और केवल 18 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड रोहित शर्मा को शेन वॉटसन ने अपनी गेंद
7 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)> चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के पहले मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रह गए और केवल 18 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा को शेन वॉटसन ने अपनी गेंद पर रायडु के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में एक छक्के और एक चौका लगाने में सफल रहे।
Trending
देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ और गर्लफ्रेंड PHOTOS
इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड्स दर्ज हो गया है। आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा मैच की पहली पारी में कुल 11 पारियों में बल्लेबाजी की है और केवल 237 रन ही बना पाए हैं।
रोहित शर्मा का आईपीएल में पहली पारी में केवल दो दफा ही 30 रन से ज्यादा रन बनानें में सफल रहे हैं।
Rohit Sharma in his first innings of each IPL season: 237 runs in 11 inns, only two 30+ scores #MIvCSK
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) April 7, 2018