रोहित शर्मा ने बनाया शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
ब्रिस्टल, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| रोहित शर्मा (नाबाद 100) के करियर के तीसरे शतक के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने
रोहित ने 56 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से अपने करियर का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया। रोहित का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरा शतक है। कप्तान विराट कोहली ने 43, लोकेश राहुल ने 19 और हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
Trending
रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस मुकाबले में शानदार शतक से साथ रोहित ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
हिटमैन रोहित ने वनडे क्रिकेट में 17 शतक लगाए हैं, वहीं टेस्ट औऱ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3-3 शतक लगा चुके हैं।
Rohit Sharma is first batsman in history to score 3 centuries in each format of international cricket - 3 in Tests, 17 in ODIs, 3 in T20Is. #EngvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 8, 2018