Rohit Sharma third t20i century (Twitter)
ब्रिस्टल, 8 जुलाई (CRICKETNMORE)| रोहित शर्मा (नाबाद 100) के करियर के तीसरे शतक के दम पर भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
रोहित ने 56 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से अपने करियर का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया। रोहित का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरा शतक है। कप्तान विराट कोहली ने 43, लोकेश राहुल ने 19 और हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।