ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) के 5 विकेट की मदद से 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान अभी तक ऑस्ट्रेलिया में T20I मैच नहीं जीत सका है। दूसरा T20I मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 32(17) रन की पारी मैथ्यू शॉर्ट ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। आरोन हार्डी ने 23 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 9 गेंद में 20 रन बनाये। मैकगर्क ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। शॉर्ट और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 52(22) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हारिस रऊफ ने हासिल किये। 3 विकेट अब्बास अफरीदी ने अपने नाम किये। सुफियान मुकीम ने 2 विकेट चटकाए।