India vs Sri Lanka 1st Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही अनाचाहा रिकॉर्ड अपन नाम कर लिया। बता दें कि टेस्ट में बतौर कप्तान रोहित का यह पहला मुकाबला है। इस फॉर्मेट में भारत के वह 35वें कप्तान बन गए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान
रोहित ने 34 साल 308 दिन की उम्र में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की है। इसके साथ ही वह पिछले 60 साल में भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 37 साल 36 दिन की उम्र में पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी।
Rohit Sharma (34y 308d) is the second oldest on captaincy debut for India in Test cricket in the last 60 years after Anil Kumble (37y 36d). pic.twitter.com/MBWSFb4SM1
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) March 4, 2022