Asia Cup: इतिहास रचने से 78 रन दूर रोहित शर्मा, सचिन-विराट के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
भारत के कप्तान रोहित शर्मा जब एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे तो उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। रोहित को ये इतिहास रचने के लिए सिर्फ 78 रनों की दरकार होगी।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा और उन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि से सिर्फ 78 रन दूर हैं। अगर रोहित ये 78 रन पाकिस्तान के खिलाफ ही बना देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
रोहित वनडे क्रिकेट में 10,000 रनों के आंकड़े के बेहद करीब हैं और अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ 78 रन बना लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले प्रारूप में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में रोहित के साथी विराट कोहली टॉप पर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली उनके बाद आते हैं। ऐसे में रोहित के पास गांगुली को पछाड़ने का मौका होगा। तीसरे नंबर पर काबिज गांगुली ने 263 पारियों में 10,000 रन का आंकड़ा छुआ था। दूसरी ओर, रोहित ने भारत के लिए अब तक केवल 239 वनडे पारियां ही खेली हैं।
Trending
अगर पारियों के लिहाज से सबसे तेज 10,000 रन बनाने की बात करें तो विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। विराट ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 205 वनडे पारियों का समय लिया जबकि सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में इस नंबर को छुआ। वहीं, सौरव गांगुली ने 263 वनडे पारियों में 10,000 रन बनाए। ऐसे में रोहित के पास गांगुली और सचिन को पछाड़ने का अच्छा मौका होगा।
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा वनडे फॉर्मैट में 10,000 रन पूरे करने वाले 15वें बल्लेबाज भी बन जाएंगे। अगर रोहित के वनडे करियर पर गौर करें तो उन्होंने अभी तक 246 मैचों की 239 पारियों में 9922 रन हैं। इस दौरान रोहित ने 30 शतक भी जड़े हैं। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन भी रोहित के नाम ही दर्ज है और वो वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।