Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब,श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का World Record

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दो खास...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 16, 2023 • 11:49 AM
Rohit Sharma on the verge of creating history sets sights on Chris Gayle’s most international sixes
Rohit Sharma on the verge of creating history sets sights on Chris Gayle’s most international sixes (Image Source: Google)
Advertisement

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने इस एशिया कप में 5 मैच में 194 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं। 

तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Trending


रोहित अगर इस मैच में 9 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 449 मैच की 470 पारियों में 545 छक्के जड़े हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 483 मैच की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं।

एशिया कप में 1000 रन

रोहित वनडे एशिया कप में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं, इसके लिए उन्हें 61 रनों की दरकार है। रोहित इस टूर्नामेंट में अब तक 27 मैच की 26 पारियों में 939 रन बना चुके हैं। वनडे एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है, दिन्होंने 23 मैच की 21 पारियों में 971 रन बनाए थे।

450वां इंटरनेशनल मैच

रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट का यह 450वां मुकाबला होगा और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने 52 टेस्ट, 249 वनडे और 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सचिन तेदुलकर (664), एमएस धोनी (535), विराट कोहली (505)और राहुल द्रविड़ (504) ने ही भारत के लिए 450 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

Also Read: Live Score

रोहित के वनडे करियर का यह 250वां मुकाबला होगा। भारत के लिए रोहित से पहले 8 खिलाड़ी ही इस फॉर्मेट में 250 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement