Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा ने एक साथ कोहली और गुप्टिल को छोड़ा पीछे, 48 घंटे में ही तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Most T20I Runs: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार (29 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़...

Advertisement
हिटमैन रोहित शर्मा ने एक साथ कोहली और गुप्टिल को छोड़ा पीछे, 48 घंटे में ही तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड 
हिटमैन रोहित शर्मा ने एक साथ कोहली और गुप्टिल को छोड़ा पीछे, 48 घंटे में ही तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 29, 2022 • 10:45 PM

Most T20I Runs: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार (29 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने 44 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल (महिला/पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 29, 2022 • 10:45 PM

रोहित के अब 129 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 121 पारियो्ं में 3443 रन हो गए हैं, जिसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वहीं गुप्टिल के नाम 116 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 112 पारियों में 3399 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और बीस अर्धशतक दर्ज हैं। 

Trending

बता दें कि गुप्टिल ने करीब 48 घंटे पहले बुधवार (27 जुलाई) को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में 40 रन की पारी खेलकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

इसके अलावा रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 39 बार पचास से ज्यादा रन की पारी खेली है, जिसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने साथी खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 30 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं। 

Advertisement

Advertisement