जानिए वो 5 कारण जिसके चलते फ्लॉप होने पर भी रोहित शर्मा को मिल रहा है प्लेइंग इलेवन में मौका
22 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। टेस्ट के बाद वनडे और अब टी20 सीरीज में उनका बल्ला वो धमाल नहीं मचा पाया, जिसके लिए वह दुनियाभर में
अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत
Trending
रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले अपने दम पर टीम को मैच जीता देते हैं। उनकी यही खासियत के चलते वह वनडे क्रिकेट में अब तक तीन दोहरे शतक बना चुके हैं। इस काबिलियत के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में बार-बार मौका मिल रहा है।
वर्ल्ड कप के प्लान पर पड़ेगा असर
टीम मौनेजमेंट 2019 वर्ल्ड कप को लेकर अभी से परफैक्ट भारतीय क्रिकेट टीम बनाने में लग गया, जिसका रोहित शर्मा अहम हिस्सा रहेंगे। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाला जाता है तो उससे उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा। जो कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री कभी नहीं चाहेंगे।
खराब दौर से निकलने का मौका
हर खिलाड़ी का बुरा समय आता है और रोहित शर्मा के साथ यही हो रहा है। ऐसे में अगर कप्तान विराट कोहली औऱ टीम मैनेजमेंट उनपर अपना भरोसा बनाए रखेंगे तो हिटमैन को वापसी करने में आसानी होंगी।
कप्तानी में कोहली का विकल्प
रोहित शर्मा वनडे औऱ टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं। कोहली की गैर-मौजूदगी में वह टीम का नेतृत्व करते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला लेना आसान नहीं है।
(सौरभ शर्मा/ CRICKETNMORE)