जानिए वो 5 कारण जिसके चलते फ्लॉप होने पर भी रोहित शर्मा को मिल रहा है प्लेइंग इलेवन में मौका
22 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। टेस्ट के बाद वनडे और अब टी20 सीरीज में उनका बल्ला वो धमाल नहीं मचा पाया, जिसके लिए वह दुनियाभर में
22 फऱवरी,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। टेस्ट के बाद वनडे और अब टी20 सीरीज में उनका बल्ला वो धमाल नहीं मचा पाया, जिसके लिए वह दुनियाभर में जाने जाते हैं।
रोहित शर्मा ने टेस्ट, वनडे और पहले दो टी20 मैचों को मिलकर अब तक साउथ अफ्रीका के दौरे पर सिर्फ 269 रन ही बनाए हैं। जिसमें उन्होंने वनडे सीरीज के दौरान पांचवें मैच में 115 रन की पारी खेली थी। दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक आउट हुए और पहले टी-20 मैच में सिर्फ 21 रन ही बना पाए। आइए जानते हैं वो 5 कारण जिनके चलते रोहित को प्लेइंग में लगातार मौके मिल रहे हैं।
Trending
रोहित का अच्छा विकल्प नहीं
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कोई अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल जरुरत पड़ने पर रोहित के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में मौजूदा समय में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो रोहित की जगह ले सके।