Cricket Image for 'सबसे बड़ा .... कौन है', रोहित शर्मा ने किया अपने ही साथी को ट्रोल (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर जितना सीरियस रहते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर उतना ही मस्ती करते हुए देखा जाता है। इसी कड़ी में रोहित ने अपने मुंबई इंडियंस (MI) टीम के साथी धवल कुलकर्णी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए जमकर ट्रोल किया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के लिए 14 अंतरराष्ट्रीय और कई आईपीएल मैच खेल चुके कुलकर्णी ने कुछ दोस्तों के साथ कॉफी पीते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा, 'अंदाजा लगाइए कि हम क्या बात कर रहे हैं।'
कुलकर्णी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहित शर्मा ने चुटकी ली और लिखा, 'सबसे बड़ा "ज़ाव ****" कौन है।' जो आमतौर पर मराठी में इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है। रोहित का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं।