रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी की बराबरी का मौका, विराट कोहली की कप्तानी में नहीं हुआ ये कमाल
24 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका की टीमें आज सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में यहां के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 2-0 से आगे भारत की नजरें आखिरी मैच जीत श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर
टीम इंडिया के नियमित कप्तान अभी तक ये कारनामा नहीं कर पाए है।
सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा। उन्होंने कटक में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया को सबसे बड़ी जीत दिलाई। इसके बाद दूसरे मुकाबले में अपने शतक से टीम इंडिया को उसका सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने में मदद की। इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने सबसे कम गेंदों में शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। 35 गेंदों में शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन का विशाल स्कोर बनाया।
Trending