जसप्रीत बुमराह का कमाल, ट्रैविस हेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारत के खिलाफ किया ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड गुरुवार (26 दिसंबर) को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। हेड ने 7 गेंद खेली और बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
शानदार…
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड गुरुवार (26 दिसंबर) को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे। हेड ने 7 गेंद खेली और बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
शानदार फॉर्म में चल रहे हेड इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहली बार 0 पर आउट हुए हैं। इसके अलावा वह 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद पहली बार भारत के खिलाफ दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं।
बता दें कि इससे पहले खेले गए तीन टेस्ट मैच में हेड ने 68.17 की औसत से 409 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यह पांचवीं बार है जब टेस्ट में बुमराह ने हेड को आउट किया है।
For 1st time, Travis Head Scored Duck against India in Intl Cricket
Courtesy: Jasprit Bumrah#INDvsAUS pic.twitter.com/XmgCGiICA6— (@Shebas_10dulkar) December 26, 2024