Sunette Viljoen: इस साल जब डब्ल्यूपीएल (WPL) शुरू होगी तो ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी की कमी बड़ी महसूस होगी- सिर्फ़ उनके रन, विकेट या आकर्षक व्यक्तित्व के लिए नहीं, उनकी बहुमुखी टेलेंट के लिए भी। पेरी को 2024 के विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलना था। आज की क्रिकेट की सबसे बेहतरीन क्रिकेट ऑलराउंडरों में से एक और उनकी बहुमुखी टेलेंट की सबसे बड़ी झलक ये कि क्रिकेट के साथ-साथ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप भी खेलीं और ऐसा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई हैं। 2011 में जर्मनी में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला था।
अगर बहुमुखी टेलेंट के नजरिए से देखें, तो डब्ल्यूपीएल में एक और ऐसी ही क्रिकेटर का जिक्र आते-आते रह गया। उस पर, उनकी स्टोरी तो डब्ल्यूपीएल के लिए लगभग अनजान सी रह गई। ये ओलंपिक मेडल विजेता डब्ल्यूपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन उनके टेलेंट को डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में ऑक्शन में शामिल पांचों टीम ने सही तरह पहचाना नहीं। कुल 87 खिलाड़ियों को चुना और कई नाम अनसोल्ड रह गए और इसी लिस्ट में एक नाम, इस ओलंपिक मेडल विजेता का भी था।