SL vs ENG: श्रीलंका ने पहले वनडे में इंग्लैंड को हराया, कुसल मेंडिस-डुनिथ वेलालागे बने जीत के हीरो (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs England, 1st ODI Match Highlights: कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की शानदार पारी औऱ डुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम श्रीलंका ने गुरुवार (22 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 6 ओवर मे 271 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मेंडिस ने 117 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली, वहीं जनिथ लियांगे ने 53 गेंदों में 46 रन बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। वेलालागे ने 12 गेंदों में 25 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 3 विकेट, सैम कुरेन, लियाम डॉसन और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट लिए।