Virat Kohli And Daryl Mitchell Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) में जमकर धमाल मचाया और 176 की बेहद ही हैरतअंगेज औसत से पूरे 352 रन बनाए। गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान डेरिल मिचेल के बैट से 2 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी निकली जिसे देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक प्रभावित हुए और उन्होंने सीरीज के खत्म होने के बाद कीवी खिलाड़ी को एक खास गिफ्ट दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था जहां बीते रविवार, 18 जनवरी को डेरिल मिचेल ने भारत के सामने 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डेरिल मिचेल की इस इनिंग ने ही न्यूजीलैंड की जीत की नींव रखी जिसके बाद टीम ने आखिर में 41 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। डेरिल के ऐसे दमदार प्रर्दशन को देखकर ही विराट ने खुद उनका सम्मान किया और अपनी साइन की हुई भारतीय जर्सी उन्हें गिफ्ट की।
इस दिग्गज खिलाड़ी का सोशल मीडिया पर एक 14 सेकेंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो इंदौर वनडे के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के समय डेरिल मिचेल से मिलकर उन्हें अपनी साइन जर्सी गिफ्ट करते नज़र आए हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।