AFG vs WI 3rd T20I: शमर स्प्रिंगर की हैट्रिक, अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने बचाई लाज (Image Source: IANS)
शमर स्प्रिंगर (Shamar Springer) की हैट्रिक के साथ वेस्टइंडीज ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 15 रन से जीत दर्ज करते हुए लाज बचाई, लेकिन सीरीज 1-2 से गंवा दी।
अफगानिस्तान की टीम सलामी जोड़ी से मिली मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
अफगानिस्तान ने सीरीज का पहला मैच 38 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद अगले मुकाबले को 39 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था।