ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे सेशन में तीन बड़े विकेट चटकाए। इनमें ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट भी शामिल था जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड करके भारत को एक बड़ा विकेट दिलाया।
हेड पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और 7 गेंदों में शून्य पर आउट हो गए। हेड का विकेट 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा जब बुमराह की ऑफ स्टंप लाइन की गेंद को हेड ने लीव कर दिया और गेंद उनकी ऑफ स्टंप के टॉप पर जा लगी। बोल्ड होने के बाद हेड का चेहरा सारी कहानी बयां कर रहा था कि उन्होंने गलत गेंद को छोड़ दिया।
Jasprit Bumrah Does It! pic.twitter.com/An73Reqbh4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 26, 2024
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ गुरुवार (26 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में दो बदलाव हुए हैं, सैम कोंस्टास डेब्यू कर रहे हैं और स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम दो स्पिनर के साथ उतरी है। वॉशिंगटन सुंदर टीम में आए हैं और शुभमन गिल बाहर गए हैं। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।