Advertisement

जो रूट बेयरस्टो के विवादास्पद स्टंप आउट पर बोले जो रूट, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने की विराट कोहली वाली गलती

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कल जब तीसरे एशेज टेस्ट के लिए भिड़ेंगे तो सभी की निगाहें जॉनी बेयरस्टो पर होंगी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 05, 2023 • 18:18 PM
जो रूट  बेयरस्टो के विवादास्पद स्टंप आउट पर बोले जो रूट, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने की विराट कोहली वाली गलत
जो रूट बेयरस्टो के विवादास्पद स्टंप आउट पर बोले जो रूट, कहा- ऑस्ट्रेलिया ने की विराट कोहली वाली गलत (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कल जब तीसरे एशेज टेस्ट के लिए भिड़ेंगे तो सभी की निगाहें जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पर होंगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच  बेयरस्टो के घरेलू मैदान हेडिंग्ले में शुरू होने वाला है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी के विवादास्पद स्टंप आउट होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। बेयरस्टो उस मैच में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं कर पाए थे। ऐसे में वो वह तीसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगे और उनके साथी जो रूट (Joe Root) ने समय रहते ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है। रुट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने जॉनी बेयरस्टो को छेड़कर विराट कोहली वाली गलती कर दी है। वो अब अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। 

आपको बता दे कि भारत-इंग्लैंड के बीच कोरोना के कारण साल 2021 में 5 मैचों की सीरीज का आखिरी स्थगित टेस्ट मैच साल 2022 में एजबेस्टन में हुआ था। इस मैच में विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो को स्लेज किया गया था। इसके बाद बेयरस्टो ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोंक दिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक ठोंका था। इंग्लैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था और सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी। 

Trending


पूर्व इंग्लैंड कप्तान रुट ने बेयरस्टो को लेकर कहा, "मेरा मानना है कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा। मेरे हिसाब से यह किसी को भी अच्छा नहीं लगा होगा। वह इस तरह की चीजों के बाद अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप उनके मूड को एक मील दूर से जान सकते है। पिछले साल हुए एजबेस्टन टेस्ट को याद कीजिये। किसी ने उनसे कुछ कह दिया था। मेरे ख्याल से वह विराट कोहली थे और इसके बाद उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन किया था। उम्मीद करता हूँ कि ऐसा दोबारा देखने को मिलेगा।"

रुट ने विवादास्पद स्टंप आउट को लेकर कहा कि, "इन बड़ी सीरीज में हमेशा ऐसा कुछ देखने को मिलता है और इस बार इसमें जॉनी हैं। वो कोई फायदा लेने की कोशिश नहीं कर रहे थे। ऐसा नहीं था कि वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और रन चुराने की कोशिश कर रहे थे। तो हां, उन्हें खराब लगा। मेरे अनुसार अब कोई भी ऐसे क्रीज नहीं छोड़ेगा।"

Also Read: Live Scorecard

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए हमें अपनी भावनाओं का उपयोग करना होगा लेकिन नियंत्रित तरीके से करना होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भावना न दिखाएं क्योंकि जॉनी जैसे किसी व्यक्ति को आगे बढ़ाने का यही तरीका हो सकता है। हर कोई इससे अलग-अलग तरीकों से निपटेगा। लेकिन हमें इस सब में बहुत ज्यादा बह नहीं जाना चाहिए।"


Cricket Scorecard

Advertisement