इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कल जब तीसरे एशेज टेस्ट के लिए भिड़ेंगे तो सभी की निगाहें जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पर होंगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बेयरस्टो के घरेलू मैदान हेडिंग्ले में शुरू होने वाला है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी के विवादास्पद स्टंप आउट होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। बेयरस्टो उस मैच में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं कर पाए थे। ऐसे में वो वह तीसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगे और उनके साथी जो रूट (Joe Root) ने समय रहते ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है। रुट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने जॉनी बेयरस्टो को छेड़कर विराट कोहली वाली गलती कर दी है। वो अब अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दे कि भारत-इंग्लैंड के बीच कोरोना के कारण साल 2021 में 5 मैचों की सीरीज का आखिरी स्थगित टेस्ट मैच साल 2022 में एजबेस्टन में हुआ था। इस मैच में विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो को स्लेज किया गया था। इसके बाद बेयरस्टो ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक ठोंक दिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक ठोंका था। इंग्लैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था और सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी।
पूर्व इंग्लैंड कप्तान रुट ने बेयरस्टो को लेकर कहा, "मेरा मानना है कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा। मेरे हिसाब से यह किसी को भी अच्छा नहीं लगा होगा। वह इस तरह की चीजों के बाद अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप उनके मूड को एक मील दूर से जान सकते है। पिछले साल हुए एजबेस्टन टेस्ट को याद कीजिये। किसी ने उनसे कुछ कह दिया था। मेरे ख्याल से वह विराट कोहली थे और इसके बाद उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन किया था। उम्मीद करता हूँ कि ऐसा दोबारा देखने को मिलेगा।"