CPL 2018 में रोस टेलर का विस्फोटक धमाल, टी-20 क्रिकेट में तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड Images (Twitter)
16 अगस्त। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के 8वें मैच में जमैका तालावाह ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट को 47 रन से हरा दिया। स्कोरकार्ड
इस टी20 मुकाबले में जमैका तालावाह के तरफ से न्यूजीलैंड के रोस टेलर ने कमाल करते हुए केवल 35 गेंद पर 51 रन बनाए तो वहीं केनर लुईस ने 24 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। इसके साथ - साथ ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इन बल्लेबाजों को कमाल के कारण ही जमैका तालावाह ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए।
लेकिन सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट की टीम 20 ओवर में केवल 131 रन ही बना सकी। क्रिस गेल केवल 24 रन बनाकर आउट हुए।