Ross Taylor injury doesn't look too good says Trent Boult ()
डुनेडिन, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी ट्रैंट बोल्ट का कहना है कि रॉस टेलर की जांघ के पिछले हिस्से की चोट गंभीर नजर आ रही है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बोल्ट ने कहा कि शुक्रवार को स्कैन से पहले टीम के होटल में सारी रात उन पर ध्यान दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी में टेलर आठ रनों पर ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस लौट गए थे। 43वें ओवर की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद टेलर को परेशान देखा गया और इसके बाद उन्हें मैदान से वापस भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के लिए कोहली एंड कंपनी को मिला धोनी का साथ, भारत की जीत पक्की..