साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान रॉस टेलर हुए बुरी तरह चोटिल
डुनेडिन, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी ट्रैंट बोल्ट का कहना है कि रॉस टेलर की जांघ के पिछले हिस्से की चोट गंभीर नजर आ रही है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बोल्ट ने कहा कि
डुनेडिन, 9 मार्च (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी ट्रैंट बोल्ट का कहना है कि रॉस टेलर की जांघ के पिछले हिस्से की चोट गंभीर नजर आ रही है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बोल्ट ने कहा कि शुक्रवार को स्कैन से पहले टीम के होटल में सारी रात उन पर ध्यान दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी में टेलर आठ रनों पर ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस लौट गए थे। 43वें ओवर की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद टेलर को परेशान देखा गया और इसके बाद उन्हें मैदान से वापस भेज दिया गया।
Trending
ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के लिए कोहली एंड कंपनी को मिला धोनी का साथ, भारत की जीत पक्की..
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 308 रनों के जवाब में गुरुवार को स्टम्प्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं।
टेलर की चोट के बारे में बोल्ट ने कहा, "हमारे लिए यह शर्म की बात है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह निश्चित तौर पर निराश हैं। जिस तरह से वह मैदान से लौटे, वह सही नहीं लग रहे थे। शुक्रवार को स्थिति साफ हो पाएगी।"
टेलर टेस्ट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस सूची में मार्टिन क्रॉ पहले स्थान पर हैं। टेलर ने अब तक खेले गए 80 टेस्ट मैचों में 16 शतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 16 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप