Rovman Powell IPL: दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक कैरिबियाई रोवमेन पॉवेल का बल्ला आईपीएल 2022 में जमकर गरज रहा है। रोवमेन पॉवेल जिस तरह से गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं वो दर्शाता है कि उनका भविष्य कितना ज्यादा उज्जवल है। रोवमेन पॉवेल मैदान पर जितना ज्यादा मॉन्सटर के अंदाज में नजर आते हैं वहीं मैदान के बाहर वो उतना ही ज्यादा मजाकिया स्वभाव के व्यक्ति हैं।
The Grade Cricketer पॉडकास्ट पर साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ संग पॉवेल को जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। वहीं इस इंटरव्यू के दौरान रोवमेन पॉवेल ने अपने बल्ले से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसको सुनने के बाद वॉर्नर समेत पृथ्वी शॉ हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
रोवमेन पॉवेल ने कहा, 'आईपीएल के पहले तीन मैचों में मैंने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। मैं उस बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था जिस बैट से मैंने काफी ज्यादा रन बनाए हुए थे। मैं अपने कमरे में गया और मैंने उस बैट को अपने बेड पर रखा और कहा तुम आईपीएल में मुझे निराश कर रहे हो। आखिर तुम कर क्या रहे हो?'