बेंगलुरू, 5 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का सामना अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। बेंगलोर की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन किंग्स इलेवन एक और जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश करेगी।
चैलेंजर्स की टीम आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है। इसके हिस्से में अभी तक आठ हार और सिर्फ दो जीत आई है। विराट कोहली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं।वहीं पंजाब ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से करारी मात दी थी। पंजाब को चार जीत और पांच हार मिली हैं।
अभी तक खेल के सभी क्षेत्रों में कमजोर साबित हुई बेंगलोर की टीम पंजाब की उम्मीदों को झटका दे सकती है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप