RR vs MI: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित की सेना को एकतरफा जीत मिली। इस मैच के दौरान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके वहीं उन्होंने अपनी खराब विकेटकीपिंग से भी सभी का ध्यान खींचा है। संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की हो।
श्रेयस गोपाल को खेल के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था। श्रेयस गोपाल ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी गेंद से पूरी तरह से छका दिया और हिटमैन उनकी गेंद को समझने में बेबस दिखे। रोहित शर्मा आगे बढ़े और श्रेयस गोपाल की गेंद को खेलने में पूरी तरह से चूक गए।
संजू सैमसन को यहां पर बस एक साधारण स्टंपिंग करने के लिए गेंद को इकट्ठा करने की जरूरत थी। लेकिन, सैमसन गेंद को पकड़ ही नहीं सके वहीं गौर करने वाली बात यह थी कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा भी लिया था। ऐसे में संजू सैमसन ने एक ही बॉल पर रोहित को आउट करने का दो मौका गंवाया था।
— No caption needed (@jabjabavas) October 5, 2021