South Africa Cricket (South Africa Cricket)
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (सीएसए) की सदस्य परिषद ने खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को मान्यता देने के इनकार कर दिया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स यूनियन को डर है कि आईसीसी देश की सदस्यता पर दोबारा सोच विचार कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए) को लगता है कि नामंजूरी ने सीएसए को खेल मंत्री नाथी एमथेथ्वा के सामने सीधे तौर पर खड़ा क दिया है।
एसएसीए ने कहा, "इससे मंत्री के सीधे हस्ताझेप की संभावना बढ़ गई है जिसके कारण आईसीसी सीएसए की सदस्यता पर सोचविचार कर सकता है। इसका दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट पर बुरा असर पड़ सकता है।"
एसएसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंड्रयू ब्रीटस्जके ने कहा कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है।