South Africa vs Bangladesh: T20 वर्ल्ड कप 2021 में आज के दिन का पहला मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाबज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिकने में कामयाब ना हो सका और एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह उनके विकेट ढहते गए।
शाकिब अल हसन के बिना मैदान पर उतरी बांग्लादेश टीम को आज सबसे ज्यादा उम्मीद अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से थी। लेकिन, मुशफिकुर रहीम के साथ मैदान पर जो कुछ भी हुआ उसे वह किसी बुरे सपने की तरह भूलना चाहेंगे। मुशफिकुर रहीम 0 के स्कोर पर कगिसो रबाडा का शिकार बनें।
सौम्य सरकार के आउट होने के बाद क्रीज पर आए मुशफिकुर रहीम ने रबाडा द्वारा फेंके जा रहे 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्लिप की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की। मुशफिकुर रहीम से चूक हुई और स्लिप पर खड़े रीजा हेंडरिक्स ने कैच लपक लिया। रीजा हेंडरिक्स ने जिस तरह से कैच लपका वह देखने लायक था। रीजा हेंडरिक्स बिल्कुल भी अपनी जगह से नहीं हिले। एक पल के लिए ऐसा लगा मानें उनके पैर जमीन से चिपक गए हों।