'रॉक वापस आ गया ', बुमराह की वापसी पर कोहली ने बढ़ाया गेंदबाज का हौंसला
SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ एक दर्दनाक वाक्या हुआ। बुमराह एक गेंद फेंकने के दौरान अपने टखने को चोटिल कर
SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ एक दर्दनाक वाक्या हुआ। बुमराह एक गेंद फेंकने के दौरान अपने टखने को चोटिल कर बैठे थे। वह दर्द से कराह रहे थे, जिसके बाद दुर्भाग्य से, उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा।
सभी के मन में यह संदेह था कि वह आगे गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। जसप्रीत बुमराह करीब दो घंटे तक एक्शन से दूर रहे लेकिन इसके बाद बुमराह को मैदान पर दोबारा एक्शन में देखा गया। 60वें ओवर की समाप्ति के बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए। यह वह समय था जब रबाडा और महाराज एक अच्छी साझेदारी बना रहे थे।
Trending
जसप्रीत बुमराह को देखकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बेहद खुश थे। विराट कोहली को यह कहते हुए सुना गया, 'आखिरकार, रॉक वापस आ गया है।' यह डायलॉग तब प्रसिद्ध हुआ जब WWE स्टार रॉक ने 8 साल के अंतराल के बाद 2011 में रिंग में वापस आने के बाद यह बात कही थी कि फाइनली द रॉक इस बैक।
Bumrah comes back to bowl after a lengthy break.
— Srini Mama (@SriniMaama16) December 28, 2021
Kohli: FINALLY, THE ROCK HAS COME BACK!!
Referring to this epic comeback line by Rock, who came back to WWE in 2011 after a 8-year hiatus.
Absolute goosebumps to hear Kohli say that! What a reference! Virat um WWE fan polarku! pic.twitter.com/EHe9waR4Qa
*No context Virat Kohli*
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) December 28, 2021
Kohli in over break: "Finally the Rock has come back"#INDvSA
Just before going for the ad at the end of 60th over, Kohli was uttering 'Finally the rock has come back'#SAvIND pic.twitter.com/rpoXwx77xE
— Bourgeois (@NaMoStadium) December 28, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी के खाते में 5 विकेट आए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। मालूम हो कि दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।